शहीद हरेंद्र्र ंसह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियो ं से मुठभेड़ में शहीद हुए थे पीपलसारी के हरेंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हरेंद्र सिंह का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। मौसम खराब होने के बाद भी शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। नम आंखों से ग्रामीणों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, हरेंद्र तुम्हारा नाम रहेगा के साथ ही भारत माता की जय के नारों से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा।
रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पीपलसारी निवासी शहीद नायक हरेंद्र सिंह 16वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वर्तमान में वह सेना की 48 आरआर रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में ड्यूटी पर थे। 15 अक्टूबर की रात आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शहीद होने की खबर सेना की ओर से उनके परिजनों को दी गई। रविवार शाम शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से देहरादून लाया गया, जिसके बाद सेना का विशेष वाहन पार्थिव शरीर को लेकर लैंसडौन सेना मुख्यालय में पहुंचा। सोमवार सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया जाना था, लेकिन बारिश के बाद पीपलसारी का रास्ता बाधित होने के कारण पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह उनके गांव लाया गया। गांव में अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ था। हर कोई शहीद की एक झलक देखना चाहता था। शहीद की मां सरोजनी देवी, पत्नी लता देवी हरेंद्र का पार्थिव शरीर देख बेसुध हो गई। गांव के पैतृक घाट पर सैनिकों ने शहीद को गार्ड ऑफ आनर देते हुए शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पैतृक घाट पर नम आंखों के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।