जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीरोंखाल ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने 14 शिकायतेें दर्ज कराई। इस मौके पर 64 जन्म प्रमाण पत्र, चार मृत्यु प्रमाण पत्र और 30 विरासती दाखिलखतों का निस्तारण मौके पर किया गया। एसडीएम ने सभी शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयेश रावत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहा कि सरकार लगातार जनता की सुविधाओं के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में बहुदे्शीय शिविर लगा रही हैं।