समाजसेवी सुशील बहुगुणा को सम्मानित किया
नई टिहरी। जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड की टिहरी शाखा के कार्यक्रम में डीएम इवा श्रीवास्तव और एसएसपी तृप्ति भट्ट ने सामाजिक कामों में बेहतर योगदान देने के लिए जनपद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा को प्रशस्त पत्र, अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम व एसएसपी ने जनपदवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
प्रेस क्लब में जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड ने दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएम इवा श्रीवास्तव व विशिष्ठ अतिथि एसएसपी तृप्ति भट्ट मौजूद रहीं। जनपद टिहरी गढ़वाल में लगातार सामाजिक कामों को नए आयाम देने वाले प्रमुख समाजसेवी सुशील बहुगुणा को मौके पर डीएम व एसएसपी ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम इवा ने कहा कि दिव्यांगों के लिए विशेष काम बहुगुणा कर रहे हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय है। उनसे प्रेरित होकर समाजसेवा के काम को विभिन्न स्तरों पर किया जाना चाहिए। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि सामाजिक कामों को सीमित न रखते हुए पुलिस व प्रशासन की मदद लेकर इन्हें ओर आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सामाजिक कामों के लिए दिलखोलकर मदद करने की भी बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए पत्रकारों में यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पुंडीर, महासचिव रोशन थपलियाल, अनुराग उनियाल, मुकेश पंवार, मुकेश रतूड़ी, मुनींद्र, देवेंद्र दुमोगा, धनपाल आदि ने डीएम व एसएसपी का आभार जताया।