जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। सांप के काटने के बाद उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचे एक युवक की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर यूपी के जनपद बिजनौर में एक झाड़फूंक करने वाले बाबा के पास ले गए, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिजनौर में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
यूपी के जनपद बिजनौर के गांव ढकिया निवासी 28 वर्षीय आनंद पुत्र चैन सिंह को बृहस्पतिवार सुबह बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया था। आनंद घबराहट होने ओर सांस लेने में तकलीफ होना बता रहा था। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने के करीब आधे घंटे बाद आनंद की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। आनंद के भाई ने बताया कि उसका शरीर नीला पड़ने लगा था। चिकित्सकों का कहना था कि आनंद को सांप ने डंसा है। आनंद को बिजनौर में हरेवली के निकट गांव भोगपुर में झाड़फूंक करने वाले बाबा के पास लाया गया, लेकिन बाबा ने भी बताया कि आनंद की मौत हो चुकी है। बिजनौर में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक आनंद के भाई ने बताया कि आनंद सात माह की दूधमुंही पुत्री, पत्नी और अन्य परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गया। वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। घर पर सोते समय कनपटी के पास उसे सांप ने काटा था, जिसका पता नहीं चल सका और तबीयत बिगड़ती चली गई।