सेलाकुई को मिली इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात

Spread the love

-क्षेत्रीय लोगों ने किया इलेक्ट्रिक बस का परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत
विकासनगर। देहरादून से सेलाकुई पहली बार इलेक्ट्रिक बस के पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया। परेड ग्राउंड से चली बस में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर भी सेलाकुई पहुंचे। बस के प्रतिदिन सेलाकुई से रायपुर क्षेत्र तक चलने से फैक्ट्रियों पर काम करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों और लोगों को राहत मिलेगी। औद्योगिक नगरी सेलाकुई को सोमवार को इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात मिली। बस प्रतिदिन सेलाकुई से रायपुर क्षेत्र तक चलेगी। इससे देहरादून के विभिन्न इलाकों में रोजगार के सिलसिले में जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी। अभी तक सेलाकुई से देहरादून शहर में रोजगार के लिए जाने वालों को आईएसबीटी जाना पड़ता था, जहां से ऑटो लेकर अपने कार्यस्थल पर पहुंचते थे। अब रायपुर रूट पर जाने वाले लोगों को सेलाकुई से सीधी बस सेवा की सुविधा मिलेगी। खासकर ननूरखेड़ा, मयूर विहार, सहस्रधारा, नालापानी, शहीद भगत सिंह कालोनी जाने वाले लोगों को बस बदलने की जरूरत नहीं होगी। मंगलवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा इलेक्ट्रिक रवाना करने के बाद सहसपुर विधायक भी बस से सेलाकुई पहुंचे। विधायक ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रीय जनता प्रदूषण मुक्त बस सेवा शुरू करने की मांग कर रही थी। जनता की मांग पर इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे पछुवादून क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। बस के सेलाकुई पहुंचने पर लोगों पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया। लोगों ने विधायक के साथ ही बस के कर्मचारियों को भी फूल मालाएं पहनाई। लोगों ने इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही विधायक का आभार जताया।
इस दौरान एसडीएम सौरभ असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण, शूरवीर सिंह चौहान, भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, विजय पाल सिंह बर्त्वाल, यशपाल नेगी, हरीश चौहान, राहुल पुंडीर, वीर सिंह रावत, राजेंद्र बलूनी, मनोज पंवार, विजय बिष्ट, तपस ठाकुर, रीता केसी, पिंकी देवी, काशीराम महावर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *