हंस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू
-शासन ने जनपदीय कोविड हेल्थ सेंटर के एल वन एवं एल टू कैटेगरी में किया सम्मिलित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। हंस फाउंडेशन के सतपुली चमोलीसैंण स्थित अस्पताल में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर कोरोना संक्रमित एल वन एवं एल टू मरीजों का उपचार करने की अनुमति दी है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एचएस मिंहास ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 4 आक्सीजन बेड समेत 50 कोविड बेड उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने की कार्रवाई भी गतिमान है। जल्द ही अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी लग जाएगा। कहा कि अस्पताल का डेढ़ दर्जन से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी हंस फाउंडेशन कोरोना मरीजों एवं अस्पताल की अन्य सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
क्या है एल वन और एल टू कैटेगिरी
सतपुली। कोरोना संक्रमण को लेकर हंस फाउंडेशन सतपुली के चमोलीसैंण स्थित अस्पताल में दो कैटेगिरी बनाई गई है। इन कैटेगिरी में एल वन और एल टू को शामिल किया गया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एचएस मिंहास ने बताया कि एल वन में कोरोना की पहली स्टेज होती है और एल टू जिस मरीज में कोरोना के लक्षण बढ़ने की संभावना होती है। ऐसे मरीजों को अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा गया है।