हावड़ा , शहर के बाल्टीकुरी के नस्कर पाड़ा में आज सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम अभय पोरेल बताया जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, अभय अपने माता-पिता के साथ इमारत की चौथी मंजिल पर रहता था। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि,खेलते समय खिड़की खुली होने के कारण वह गलती से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जब बच्चा घर के अंदर अकेला खेल रहा था, तब खिड़की खुली थी और ग्रील भी नहीं था। उक्त दुखद घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और बहुमंजिला आवासीय भवनों में घटने वाली घटनाएं लोगों के जीवन यापन को लेकर सवाल खड़े कर रही है। मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ कहना ठीक नहीं है। घटना की जांच हो रही है। घटना कैसे घटी और क्या यह महज घटना है या फिर इसके पीछे कोई कारण है तमाम तमाम सम्भावित पहलुओं की जांच की जाएगी। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।