भाजपा कर रही प्रदेश का बेहतर विकास: नवीन ठाकुर
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कोटद्वार में की पत्रकारों से वार्ता
जयंत प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का बेहतर विकास कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का कार्य कर रही है। उन्होंने दवा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 से अधिक सीटें मिलेंगी।
सोमवार को कोटद्वार पहुंचे नवीन ठाकुर ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंन कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्षो में प्रदेश का बेहतर विकास किया है। भाजपा सरकार ने गांव-गांव को सड़क से जोड़कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। पर्वतीय क्षेत्रों के सभी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के बाद ग्रामीणें को इलाज के लिए अन्य शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। कहा कि जनता भाजपा के कार्यो से से खुश है, इसलिए वह अब दोबारा प्रदेश में भाजपा की ही सरकार चाहती है। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आमजनता से केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गरीब व असहाय परिवारों के लिए हर रोज नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। भाजपा का काम जनता को धरातल पर दिख रहा है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला प्रवक्ता अमित भरद्वाज, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।