उत्तराखंड

08, 14 व 21 जनवरी को होगा लेखा विवरण निरीक्षण का कार्य

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : स्थानीय निकाय निर्वाचन 2024-25 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्ययों का शुद्ध लेखा विवरण स्वयं या उनके अभिकर्ताओं के द्वारा रखे जाएंगे। इसके साथ ही प्रचार के दौरान तीन बार अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ताओं द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका का संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद निकाय से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों (निर्विरोध को छोड़कर) के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मिलान के निरीक्षण हेतु निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार प्रथम निरीक्षण 08 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक कोषागार कार्यालय रुद्रप्रयाग में किया जाएगा। द्वितीय निरीक्षण 14 जनवरी जबकि तृतीय निरीक्षण 21 जनवरी को उक्त निर्धारित स्थान व समय के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थी या उनका निर्वाचन अभिकर्ता अपना निर्वाचन व्यय निर्धारित तिथियों में प्रस्तुत नहीं करतें हैं तो संबंधित को लिखित नोटिस निर्गत किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने बताया कि नगर पंचायत तिलवाड़ा से निर्वाचन लड़ रहे समस्त अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मिलान निरीक्षण अगस्त्यमुनि में स्थापित उप कोषागार कार्यालय में किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने बताया नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित समय के अनुसार निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मिलान निरीक्षण उप कोषागार कार्यालय अगस्त्यमुनि में किया जाएगा। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत ऊखीमठ प्रदीप नेगी ने बताया निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मिलान का निरीक्षण उपकोषागार कार्यालय ऊखीमठ में किया जाएगाा। रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चैहान ने बताया कि नगर पंचायत गुप्तकाशी से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित समय के अनुसार निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मिलान निरीक्षण उप कोषागार ऊखीमठ में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!