नई उमंग कार्यक्रम के तहत 09 बालिकाओं को मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बालिका सदन से नई उमंग कार्यक्रम के तहत 9 बालिकाएं नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट नई दिल्ली पहुंच गई हैं। इसके साथ ही ‘नई-उमंग’ प्रोग्राम में अब कुल 24 बालिकाएं हो गई हैं। विदित हो कि उत्तरायण फाउंडेशन एवं एनएचआई ने ‘नई-उमंग’ कार्यक्रम के तहत निर्धन एवं सामाजिक रूप से निराश्रित बालिकाओं को उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं सामाजिक पुर्नएकीकरण में माध्यम से उनको अपने पैरों में खड़ा करने का सामाजिक बीड़ा उठाया है। ‘नई-उमंग’ कार्यक्रम वर्ष 2021 में शुरु किया गया था जिनके तहत तीसरे बैच के रूप में 9 निराश्रित बालिकाएं यहां पहुंची है। ‘नई-उमंग’ के सूत्रधार डॉ ओ पी यादव एवं डॉ विनोद शर्मा द्वारा प्रख्यात भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ व पद्म विभूषण डॉ एस पदमावती की परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ विनोद शर्मा द्वारा बच्चों का स्वागत कर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही बच्चों को भरोसा दिया उनकी सभी जरूरतों को पूरा करते हुए बच्चों को बारहवीं कक्षा के आधार पर आगे विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला कराया जाएगा। इस अवसर पर नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट से जनरल मैनेजर सुरेश कुमार शैली, चंद्र ज़ाडू, निखिल कुंड, आँचल सिंह, रीना ओइनम व सौरभ क्वीरा तथा बालिका सदन अल्मोड़ा से मंजू उपाध्याय, उमा बिष्ट, निर्मला थापा व आनंद कनवाल मौजूद रहे। ‘नई-उमंग’ प्रोग्राम के संचालक महिपाल पिलख्वाल ने फाउंडेशन व नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट की ओर से ‘नई-उमंग’ कार्यकर्म को निस्वार्थ सहयोग देने हेतु सीडब्लूसी, अमन संस्था, उत्तराखंड सरकार व अल्मोड़ा के प्रबुद्ध जनों के अपार सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *