फ्लैट किराये पर लेने का झांसा देकर 1़16 लाख ठगे
देहरादून। फ्लैट किराये पर लेने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से 1़16 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर ठगी को लेकर भारती चटर्जी निवासी रायपुर रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपना फ्लैट किराये पर देने के लिए एक पोर्टल पर अनलाइन पोस्ट डाली। इसके बाद एक मोबाइल कल आई। उसने फ्लैट किराये पर लेने की डील की। इसके बाद अनलाइन भुगतान का झांसा दिया। इसके बाद महिला से उनके खाते की जानकारी खाते से 1़16 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्रपर्टी दिलाने का झांसा देकर 1़24 लाख हड़पे
किराये पर प्रपर्टी लेने के झांसे में ओल्ड सर्वे रोड, डालनवाला निवासी व्यक्ति से 1़24 लाख रुपये की ठगी हो गई। उन्होंने अनलाइन पोस्ट डालने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। उसने दो-तीन प्रपर्टी बताई। उनमें एक फाइनल होने पर ई वालेट के जरिए भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी चक्कर कटाने लगा। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़ित करनवीर सिंह निवासी ओल्ड सर्वे रोड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।