क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर सवा करोड़ की चपत

Spread the love

-ठगों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर व्यक्ति से हड़पी रकम
-पुलिस ने मुख्य आरोपित को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के करीब सवा करोड़ रुपये हड़प लिए। शिकायत पर स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। टीम को ठगी में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर जनता को ठगने का एक और मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दिनेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उन्हे सौरभ मैंदोला नाम के एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस प्लानर एंड एडवाइजर कंपनी का मालिक बताते हुए क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने की बात कही। क्रिप्टो करेंसी के जरिये आरोपित ने उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एक करोड़ 14 लाख रुपये हड़प ले लिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें पैसे नहीं लौटाए और न ही निवेश कराया। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर छानबीन के लिए निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला को सौंपा गया। इस दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक खातों व संबंधित ट्रेडिंग कंपनियों की जानकारी जुटाई गई। जिस पर सौरभ मैंदोला निवासी टर्नर रोड की ओर से शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड बदलने व नई आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई। इसके बाद सौरभ मैंदोला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें एसटीएफ को महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं। आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर गिरोह की भूमिका को लेकर भी पूछताछ जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में क्रिप्टो करेंसी में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *