विज्ञान भवन निर्माण के लिए 1़32 करोड़ स्वीत
चम्पावत। डिग्री कलेज के विज्ञान भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से पहली किश्त 1़32 करोड़ स्वीत हुए हैं। कुल 5़4 करोड़ रुपए की धनराशि से भवन का निर्माण किया जाएगा। डिग्री कलेज की प्राचार्य तिवारी ने बताया कि धनराशि स्वीत होने से डिग्री कलेज के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। बताया कि भवन का निर्माण केंद्र सरकार की स्पेशल एसिस्टेस टू स्टेट्स फार कैपिटल इनवेस्टमेंट योजना 2023-24 की सलाहकार समिति के संयोजक प्रो़एम एस चौहान, मुख्य शास्ता डघ् अब्दुल शाहिद की देखरेख में किया जाएगा। इसके लिए विज्ञान भवन निर्माण के लिए कुल 5़4 करोड़ रुपए की धनराशि से निर्माण किया जाना है। समझौता ज्ञापन में प्राचार्य के अलावा भवन निर्माण समिति के संयोजक डघ् पंकज उप्रेती और भरतराज ओझा ने हस्ताक्षर किए। विज्ञान भवन का निर्माण के लिए धनराशि स्वीत होने पर कलेज प्रशासन ने उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।