नई टिहरी : मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल काणाताल-सनगांव मोटर मार्ग को स्वीकृति मिल गई है। इस मोटर मार्ग के लिए शासन ने 1.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। यह जानकारी देते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगा। विधायक ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क की मांग कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने सीएम से आग्रह किया था और सीएम ने घोषणा कर इस सड़क को बनवाने का भरोसा दिया था। सड़क की स्वीकृति को लेकर बीती चार अगस्त को संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल ने जीओ जारी कर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति देते हुए बताया कि 4.78 किमी. लंबी इस सड़क को स्वीकृति दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क की स्वीकृति पर विधायक किशोर व सीएम धामी का आभार जताया है। विधायक उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 2002 से 2005 के मध्य जितनी सड़कें चंबा-थौल धार-जाखणी धार ब्लाक मेंसंघर्ष कर स्वीकृत करवाई। जिनमें कई सड़कें आज भी निर्माणाधीन हैं। कई शुरू भी नहीं हो पाई हैं। जिसमें ठांगधार-थौल धार सड़क और कैंथोली-चन्द्रबदनी, कांडीखाल-चन्द्रबदनी आदि सड़के भी हैं। बनी हुई सड़कों को सही ढंग से रखरखाव नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। बेहरत सड़कें जनता को देने का प्रयास लगातार बनाये हुये हैं। (एजेंसी)