रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी एक युवक के मोबाइल को हैक कर उसके बैंक खाते से 1.87 लाख रुपये निकाल लिए गए। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉक्टर कॉलोनी, सिविल लाइंस निवासी सोनू रस्तोगी पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि 3 जनवरी को वह वाहेगुरु डायग्नोस्टिक सेंटर में ड्यूटी पर था। दोपहर बाद उसका मोबाइल अचानक हैंग होने लगा। शाम को दो अज्ञात नंबरों से कॉल आई, लेकिन कॉल रिसीव करने पर कोई जवाब नहीं मिला। जांच करने पर पता चला कि उसके मोबाइल की कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो रहे थे। कुछ ही देर में बैंक से रुपये कटने के कई संदेश आए। जांच में सामने आया कि खाते से 49-49 हजार रुपये के तीन और 40 हजार रुपये का एक ट्रांजेक्शन कर कुल 1.87 लाख रुपये निकाल लिए गए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संबंधित बैंक खातों की जांच की जा रही है।