सहकारी बैंक के मृतक बकाएदारों के परिजनों से 1 करोड़ 46 लाख हुए जमा
पिथौरागढ़। सहकारी समिति से लोन लेने वाले बकाएदारों के 517 परिजनों ने 1 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपये का मूलधन बैंक में जमा कर दिए हैं। जिसमें 57 लाख से अधिक ब्याज की राशि को माफ किया जा चुका है। अभी भी सहकारी समितियों को 2 करोड़ से अधिक मूलधन वसूलना शेष है। पिथौरागढ़ में सहकारी समिति मृत किसानों के लोन का ब्याज माफ करेगी। मृतक बकाएदारों के परिजनों को समिति व अन्य बैंकों के माध्यम से लोन न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां चंद्र सिंह पांगती ने बताया कि पिथौरागढ़ में समिति के माध्यम से 1 हजार 383 लोगों ने 3 करोड़ 53 लाख 84 हजार रुपये का लोन लिया। लोन चुकाने से पहले ही उनका निधन हो गया, जिसकी जानकारी समिति के पास मौजूद है। इसके लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। लोग अपने मूलधन को जमा कर ब्याज माफ करा सकते हैं। एमपैक्स एकमुश्त समाधान योजना में अभी तक 517 लोगों ने 1 करोड़ 46 लाख का मूलधन जमा किया है। जिसमें से मूलधन जमा करने पर बैंक ने 57 लाख से अधिक ब्याज को माफ कर दिया गया है।