सत्यापन न कराने पर 13 मकान मालिकों से 1 लाख 30 हजार जुर्माना वसूला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पुलिस का बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का सत्यापन अभियान जारी है। रविवार को जिले में सत्यापन नहीं करवाए जाने पर 13 मकान मालिको का चालान करते हुए 1 लाख 30 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का अग्रिम सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए हुए है। जिस पर अभियान चलाते हुए पुलिस ने बीते रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 136 किरायेदार, 67 मजदूर, 81 रेड़ी व ठेली वालों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन न करने वाले 13 मकान मालिकों के 1 लाख 30 हजार का चालान करते हुए कोर्ट को भेजे गए। रविवार को श्रीनगर पुलिस ने दो, कोटद्वार पुलिस ने पांच, लक्ष्मणझूला पुलिस ने तीन, पौड़ी, थैलीसैंण और महिला थाना श्रीनगर पुलिस ने एक-एक चालान कर माननीय नयाय को प्रेषित किये। एसएसपी ने बताया कि अभी तक इस अभियान के तहत सत्यापन नहीं करवाए जाने पर 188 मकान मालिकों का चालान करते हुए 18 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी मकान मालिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने किराएदारों का सत्यापन जरूर कराए।