कोटद्वार में 1 लाख की साईबर ठगी, साईबर सेल ने 60 हजार दिलाये वापस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में साईबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लोग लालच में आकर साईबर ठगी का शिकार हो रहे है। जिले की साईबर सेल लगातार लोग को जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग इनके जाल में फंस रहे है, जोकि चिंता की बात है। साईबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख रूपये की धनराशि निकाल दी। जिले की साईबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 60 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई है।
साईबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि रामकिशन गुप्ता निवासी नजीबाबाद रोड ने बताया कि उनकी एमएसआरके टे्रडर्स के नाम से एक फर्म है। 25 जून 2021 को उनके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रूपये की धनराशि निकाल दी है। साईबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी 60000 रूपये की धनराशि जोकि रम्मी फिश वॉलेट में जमा हुयी थी। उक्त धनराशि को रम्मी फिश वॉलेट में होल्ड करवाया गया। रम्मी फिश वॉलेट के नोडल से पीड़ित के खाते में 60 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई गई है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से अब तक ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुये 5 व्यक्तियों के खातों में 1 लाख 67 हजार 2 दौ 22 रूपये की धनराशि वापस कराई गई है। साईबर पुलिस टीम में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय शामिल थे।