एक अक्टूबर को काला दिवस मनाएंगे कर्मचारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि मोर्चा लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर अमल न करने से मोर्चे से जुड़े कार्मिकों, शिक्षकों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्टूबर को काला दिवस के रुप में मनाया जाएगा।
मुख्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल न होने से कई कार्मिक सेवानिवृत हो गए, लेकिन पेंशन के नाम पर उन्हें मायूस ही होना पड़ा। एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते तेरह सितंबर को मोर्चे की ओर से उपवास भी रखा गया, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होेंने कहा कि सरकार की इस हठधर्मिता से मोर्चे से जुड़े कर्मचारियों, शिक्षकों में रोष है। मोर्चे के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक पत्र केंद्र सरकार को भेजा, लेकिन यह अंधेरे में उजाला दिखाने से ज्यादा दिखाने से ज्यादा कुछ नहीं है। सरकार चाहे तो खुद भी मोर्चे की यह मांग पूरी कर सकती है। मोर्चे के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक अक्टूबर को काला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। रात को आठ से नौ बजे तक घरों में लाइटें बंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार ने उनकी मांग की अनदेखी की तो बैठक कर बाद में प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरु कर पौड़ी से आंदोलन का आगाज किया जाएगा।