1से 6मार्च तक मनाया जाएगा नेशनल डिवार्मिंग सप्ताह
-जिले के 79817 बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य
चम्पावत। जिले में एक से छह मार्च तक नेशनल डिवार्मिंग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक में चर्चा की गई। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को कार्यक्रम के संचालन के लिए मनोयोग से कार्य करने को कहा। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोनाकाल में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से नेशनल डिवार्मिंग डे नहीं मनाया जा सका। उन्होंने बताया कि अब एक से छह मार्च तक नेशनल डिवार्मिंग सप्ताह मनाया जाएगा। बताया कि इस दौरान जिले के 79817 बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि इसके लिए जिले को 116748 अल्बेंडाजोल की गोलियां विभाग को मिल चुकी है। बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी ब्लॉक में इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। बैठक में सीईओ आरसी पुरोहित, डॉ.आभाष सिंह, डॉ.मंजीत सिंह, डॉ.कुलदीप यादव, डॉ.मयंक शर्मा, एनएचएम के डीपीएम गौरव पांडेय, एडीपीएम प्रवीण भट्ट और एनसीएचपी के प्रबंधक प्रेम बल्लभ भट्ट मौजूद रहे।