श्रीनगर गढ़वाल()। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में आगामी 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की अंतिम घोषणा रविवार को जारी हो गयी है। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने नामों की घोषणा की है। अब चुनाव में पांच पदों पर 10 प्रत्याशी मैदान में रहकर अपनी ताकत आजमाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के बाद लिंगदोह समितियों के नियमानुसार अधिक आयु पाए जाने पर अध्यक्ष पद से निर्भय कुमार और सहसचिव पद से पीरा राम का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। अब अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद से महिपाल बिष्ट और जय हो छात्रसंगठन से शिवांश डोभाल के बीच टक्कर होगी। प्रो. नैनवाल ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर छात्रम के अभिषेक घिल्डियाल और आइसा के शिवांक नौटियाल चुनावी मैदान में हैं। सचिव पद पर आर्यन छात्र संगठन के आयुष पुरोहित और एनएसयूआई के मोहित राणा चुनावी मैदान में टक्कर देंगे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनमोल सिंह जयाड़ा और शौर्य विकास उपाध्याय तो छात्रा प्रतिनिधि पद पर निशा और विद्यार्थी परिषद की विदिशा सिंह के बीच चुनाव होगा। प्रो. नैनवाल ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर आयुष और सहसचिव पद पर अभिषेक सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य में पीयूष नौटियाल और सुधांशु कुमार झा नामित हैं।बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2025-26 में 10 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।