मिस लैंसडौन 2023 के फाइनल में पहुंचे 10 प्रतिभागी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : अभ्युदय परिवार लैंसडौन के तत्वावधान में मिस लैंसडौन 2023 का अयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के फाइनल में दस प्रतिभागी पहुंचे है। आगामी 20 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
सेमीफाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसाय प्रबन्धक तुषार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा नैथानी, डॉ. रीता नेगी, श्रीमती सुमित्रा नेगी व मीना अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। सेमीफाइनल में 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती शिप्रा मोहन, श्रीमती भावना सती, डॉ. एसपी नैथानी, तुषार अग्रवाल व मोहित बेरानी रहे। कॉटेस्ट का थीम वेस्टर्न ड्रेस था, जिसमें सबसे पहले रेम्प वॉक के साथ शुरुवात की गई, फिर प्रश्न उत्तर, फोटोशूट व कैट वॉक विद प्रोप राउंड हुए। जहां सभी प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक और अपने सौंदर्य से सभी प्रतिभागियों ने सबका मन मोहा, वहीं दूसरी तरफ अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाते हुवे निर्णायको को प्रभावित किया। 14 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागी का आगामी 20 अगस्त, रविवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले फाइनल के लिए चयन किया गया। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि फिनाले का मुकाबला और कड़ा होने वाला है। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत थापा ने किया।