रुडकी। खानपुर तिराहे पर उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने युवक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से करीब दस ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम इकलाख निवासी शाहपुर बताया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।