लाइन क्षतिग्रस्त होने से 10 घंटे बिजली गुल
अल्मोड़ा। दन्या बाजार समेत आस-पास के दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने वाली 11 हजार केवी लाइन में धूरा के पास पेड़ के टहनी गिर गई। जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन क्षतिग्रस्त होने से दन्या बाजार समेत दर्जनों गांवों में 10 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे बिजली से जुड़े व्यापारियों समेत ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 10 घंटे बाद रविवार को बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
दरअसल बीते शनिवार देर रात जिले भर में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। कई स्थानों में जमकर बारिश हुई। मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच देर रात दन्या के पास दन्या बाजार समेत आस-पास के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने वाली 11 हजार केवी लाइन में धुरा के पास पेड़ की टहनी गिर गई। जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन क्षतिग्रस्त होने से लाइन से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन एक तो बिजली की आंख मिचौली जारी है।