नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई की उड़ान भर चुकी है। टूर्नामेंट का श्रीगणेश 19 फरवरी से होगा तो वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी। पहले मैच में भारतीय टीम का सामना पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी।
हाइब्रिड मॉडल में होगा आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबाजी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह इवेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुंबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। वहीं अन्य मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
5 भारतीय प्लेयर ही खेले
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। इसके बाद आईसीसी ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लंबे समय बाद फिर से यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है ऐसे में कम ही भारतीय प्लेयर्स को इसमें खेलने का अनुभव है। भारतीय स्क्वॉड में शामिल 15 में से केवल 5 प्लेयर ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी खेली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 वाले 5 प्लेयर्स हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि 10 भारतीय खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डेब्यू होगा।