10 लाख से अधिक के सोने के गहने व साढ़े 3लाख रुपये की नकदी घर से चोरी

Spread the love

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के बेलणी वार्ड में गत रात्रि चोरों ने एक घर से 10 लाख से अधिक के सोने के गहने व साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं जिला मुख्यालय में इस तरह की घटना से शहरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई उस महिला की छोटी बहन की शादी कुछ दिन बाद थी, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। शहर के बेलणी वार्ड में रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी अवतार सिंह शहर में एक नर्सिंग होम में काम करती है, सोमवार को दोपहर बाद वह अपने बेलणी स्थित आवास पर लौटी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। वह अंदर कमरे में गई तो वहां भी सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के लॉकर भी टूटे पड़े थे, जिसमें रखी साढ़े तीन लाख रुपये नगद और 10 लाख 35 हजार के गहने चोरी मिले। कुछ दिनों बाद पीड़िता की छोटी बहन की शादी होनी है, जिसके लिए गहने खरीदे थे। इस घटना के बाद मुन्नी देवी काफी सदमे में है। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट राजस्व पुलिस को कर दी है। यह क्षेत्र भले ही जिला मुख्यालय में आता है, लेकिन राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है। राजस्व उप निरीक्षक दुर्गा रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *