10 माह से वेतन नहीं मिलने पर पंप ऑपरेटरों ने किया कार्य बहिष्कार शुरू
अल्मोड़ा। लघुडाल खंड सिंचाई पंप ऑपरेटरों ने बीते 10 माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आपरेटरों ने एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपकर तहसील कार्यालय में धरना दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।बुधवार को लघुडाल खंड सिंचाई पंप चालक संघ के बैनर तले भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया में तैनात अस्थाई आापरेटरों ने तहसील परिसर भिकियासैंण में महीनों से पगार नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को सौपे ज्ञापन में कहा है पिछले 10 माह से पम्प आपरेटरों को वेतन नहीं मिला है। जिससे उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। विभागीय अधिकारियों से भी वेतन दिए जाने को लेकर गुजारिश की गई है। लेकिन उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया है। जिससे मजबूर होकर पंप आपरेटर कार्य बहिष्कार को बाध्य हुए हैं। चेतावनी दी है जब तक विभाग वेतन नहीं देगा कार्य बहिष्कार जारी रखा जायेगा। धरना प्रर्दशन में संघ के अध्यक्ष उदित नारायण, प्रहलाद सिंह, भूपाल सिंह, भावना, शांति देवी, लक्ष्मण सिंह, महेश चंद्र,जगत सिंह, किशन चंद्र, गोविंद राम, नवीन चंद्र, गिरीश आदि मौजूद रहे।