10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कुछ दिन राहत के बाद एक बार फिर मंगलवार को एक साथ 10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे आम लोग समेत प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 पहुंच गई है। मंगलवार को दिन में उत्तराखंड शासन की ओर से जारी बुलेटिन में जिले के 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें हाल ही में 6 लोग दिल्ली और एक मुबंई से लौटा है। मंगलवार को जिन 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमें 3 भिकियासैंण, 2 ताकुला, 2 लमगड़ा, 1 हवालबाग, 1 सल्ट और एक स्याल्दे ब्लॉक से है। इनमें एक 15 साल की किशोरी भी शामिल है। जो कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटी है। उसको परिवार समेत संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। हवालबाग ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव निकली महिला की बीते 10 जून को तबियत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया था।
73 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
अल्मोड़ा में अब तक कोरोना संक्रमित 73 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। जबकि मंगलवार को निकले 10 कोरोना मरीजों समेत 1 अन्य मरीज का उपचार चल रहा है। जबकि मंगलवार को भेजे गए 87 सैंपलों के साथ ही अब तक जिले से कोरोना जांच के लिए 1955 सैंपल भेज गए हैं। जिसमें 85 में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि 1111 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही 753 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।