प्रयागराज, प्रयागराज में शुक्रवार देर रात भीषण सडक़ हादसा हुआ है। यहां मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर होने से बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस सवार 19 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रीमणों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए आ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी लोग बोलेरो से महाकुंभ में स्नान करने आ रहे थे, जबकि मध्य प्रदेश की बस संगम स्नान के बाद मिर्जापुर की ओर जा रही थी।देर रात 2 बजे मनु का पूरा के पास बस और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस सवार 19 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बोलेरो कार बस में बुरी तरह फंस गई थी। ऐसे में शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि कई शव तो बोलेरो में इस कदर फंस गए थे कि उन्हें निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। कई शव तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऐसे में बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।