जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स समेत 10 मरीज संक्रमित
अल्मोड़ा। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महिला और जिला अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीज हर रोज बढ़ी संख्या में कोरोना चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स समेत जांच को पहुंचे 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
दरअसल, इन दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला और महिला अस्पताल के पर्चा कांउटर पर ही मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल के पर्चा कांउटर पर 38 से अधिक मरीजों की जांच की गई। जिसमें जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स समेत 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट पजिटिव पाई गई। पजिटिव मरीजों को एहतियातन आइसोलेट कर दिया है। इधर, रोजाना बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या से अस्पताल में तैनात कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा है।