शराब पीकर वाहन चलाने पर 10 लोगों के काटे चालान, वाहन सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चेकिंग अभियान में जिले भर से शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए दस लोगों का चालान काटा और उनके वाहन सीज कर दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों का चालान करते हुए वाहनों को सीज भी किया गया। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाते हुए कोटद्वार में 6, सतपुली में 2, श्रीनगर में 1 और रिखणाखाल में 1 वाहन को मौके पर सीज कर उनके विरुद्ध एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 47 हजार जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।