पलीथिन पर 10 दुकानदारों का कटा 5700 का चालान
रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने सब्जी मंडी, नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग, फुलसूंगा में पलीथिन और गंद्गी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 10 दुकानदारों के वहां पलीथिन मिलने पर 5700 रुपये का चालान काटा और जुर्माना वूसला। इसके अलावा 6 किग्रा़ पलीथिन भी जब्त की गयी। मंगलवार को अभियान के बाद निगम के सफाई निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि पलीथिन और गंद्गी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर टीम में नगर निगम के दीपक, किशोर और पीआरडी जवान मौजूद रहे।