10.65 ग्राम स्मैक स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 10.65 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। गुरुवार को पुलिस टीम बीईएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नजर आए। बताया कि जब युवाओं की तलाशी ली गई तो उनके जेब से स्मैक बरामद हो गई। युवकों की पहचान ग्रास्टनगंज निवासी कमलेश बिष्ट व काशीरामपुर तल्ला निवासी रोहित नेगी के रूप में हुई है। बताया कि कमलेश बिष्ट के पास से 5.30 व रोहित नेगी के पास से 5.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।