10वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के तहत दस साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने उसे बाबे बैंड के पास से
धर दबोचा। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। कोविड जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल
भेज दिया है। मालूम हो कि रविवार की शाम कपकोट पुलिस क्षेत्र के तहत एक गांव में दस साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। उस वक्त वह अपने
जानवरों को चुगाकर जंगल से आ रही थी। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को सूपी गांव निवासी खीम सिंह पुत्र सोबन सिंह के खिलाफ आईपीसी
की धारा- 376(क)(ख)/323/506 व 5(ड)/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम
गठित की। इसके बाद पुलिस की टीम गांव गई और आरोपी को बाबे बैंड सूपी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
उसने पुलिस को बताया कि उसने छात्रा को डरा धमकाकर घटना को अंजाम दिया। मंगलवार को आरोपी को जिला अस्पताल में कोविड की जांच की गई। जांच के
बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई लोकेश रावत, निशा पांडे,
आरक्षी मोहन गिरी और आरक्षी त्रिभुवन सिंह मर्तोलिया शामिल रहे।