100 ली0 कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में शराब का अवैध करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटद्वार पुलिस ने 100 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, कांस्टेबल सोनू कुमार, चरण सिंह बुधवार सुबह झूलाबस्ती गाड़ीघाट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार पर दो युवक आ रहे थे। पुलिस कर्मियों ने मोटर साइकिल को रोककर तलाशी ली तो 100 लीटर कच्ची शराब मरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम युवकों को गिरफ्तार कर और शराब को जब्त कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी प्रजापति नगर गाड़ीघाट कोटद्वार, खेम सिंह निवासी मदपुरी, थाना बाढ़ापुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ सोनू और खेर्म ंसह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बाइक को सीज कर दिया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि अवैध नशे और सट्टे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ माह में करीब 6 सट्टोरियों व पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।