स्वास्थ्य कैंप में 100 लोगों ने कराई जांच
नई टिहरी : अखिल भारतीय सामाजिक स्वायत संगठन, कोलकाता के मेडिकल सर्विस सेंटर की ओर देवप्रयाग संगम स्थित ओएनएस स्कूल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने सौ से अधिक लोगों की जांच की। जिसमें अधिकांश लोग रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ और बदन दर्द से पीड़ित मिले। सभी को उपचार के बाद नि:शुल्क दवा दी गयी। केदारनाथ आपदा के बाद से संगठन द्वारा हर वर्ष प्रदेश में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं। शिविर में सेनि. सीएमओ नासिक डॉ. तरुण मंडल, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुमान मिश्रा, डॉ. सुभ्राता राय, डॉ. फ्रोजा, डॉ. गुरुप्रीत सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. नरेश, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अरुणेश ने रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। वहीं संगठन की दूसरी टीम ने पौड़ी जिला स्थित रानाकोट में 150 लोगों की जांच की गयी। कैंप आयोजनों में अर्जुन नेगी, रंजन, संदीप कुमार, मुकेश सेमवाल, मोनिका चौहान, अमित ने सहयोग किया। (एजेंसी)