प्रधानाचार्य के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए
शिक्षकों ने उठाई समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग की है। कहा कि पूर्व में कई बार शिकायत के बाद भी शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक संगठन कार्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र तोमर की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई। बैठक में शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर सरकार से निस्तारण की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से लगभग अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिसके कारण शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रधानाचार्य सहित सभी कार्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके कारण समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मांग की गई कि प्रधानाचार्य के सभी पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने चाहिए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश न होने के बावजूद शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की है, जिन शिक्षकों को विद्यालय में रोका गया है उनके लिए प्रतिकर, उपार्जित अवकाश दिए जाने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किए जाने चाहिए। लंबे समय से इंतजार के बाद 6 व 7 जुलाई को अल्मोड़ा में होने वाले राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन के संबंध में सभी शिक्षकों का आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अपनी शाखाओं के माध्यम से वर्ष 2023-24 की सदस्यता अवश्य ग्रहण की जानी चाहिए। वही शिक्षक अधिवेशन में प्रतिभाग कर पाएंगे जिनकी सदस्यता 15 जून तक जमा होगी। बैठक में सरकार से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर अनुभूति पूर्व विचार कर जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की गई। जिससे शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार हो सके। बैठक में जिला मंत्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट, विजेंद्र तोमर, पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, मुकेश रावत, पारितोष रावत, आशीष खर्कवाल, संजय रावत, भाष्कर भारद्वाज, डबल सिंह रावत, रतन सिंह बिष्ट, अब्बल सिंह रावत, धीरेंद्र रावत, पंकज ध्यानी, गणेश पसबोला, राजेन्द्र भण्डारी, रतन बिष्ट, संदीप बिष्ट, योगेश घिल्डियाल, मुकेश बहुगुणा, राजकुमार चौधरी, अनूप नेगी, दीपक शर्मा, मनीष रावत, गजेन्द्र रावत, अर्जुन पंवार, नरेंद्र रावत, कविंदर मोहन उनियाल, सरिता रौतेला आदि मौजूद रहे।