गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत पंजीकरण

Spread the love

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण कराएं। हाईरिस्क महिलाओं को प्रसव से पूर्व ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं। संस्थागत प्रसव कराएं। इसके लिए आशाओं व आंगनबाड़ी के माध्मय से लोगों को जागरूक करें। इसमें लापरवाही सहन नहीं होगी। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरबीएसके की टीमें नियमित रोस्टर बनाकर विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करें। जो बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें उपचार हेतु उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाए। साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता की बाहर इलाज हेतु काउंसलिंग भी की जाए। जिलाधिकारी ने मेंटल हेल्थ एवं राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रमों का काउंसलरों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कोविड के नए वेरिएंट पर विस्तृत चर्चा की गई। कोविड रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए अक्सीजन जैनरेशन प्लांट नियमित मनिटरिंग हेतु एक-एक डक्टर को नामित करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ हरीश पोखरिया ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारियां दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ एनएस टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीए सौन, ईओ नगर पालिकासतीश कुमार, ड़ प्रमोद जंगपांगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *