जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया है। जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर पौड़ी गढ़वाल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह रावत ने बताया कि हाई स्कूल में सभी11 परीक्षार्थी पास हुए है, जिनमें से तीन प्रथम श्रेणी में पास हुए है। जबकि इंटर में 22 बच्चों ने प्रतिभाग किया, सभी बच्चे पास हुए है। इंटर में 8 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में विनय ध्यानी, कुमारी पूनम रावत ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में सिमरन बिष्ट एवं संजना रावत ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।