सौ रूपये दीजिये और नयार नदी में कीजिये फिश एंगलिंग
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल की नयार नदियों में अब मछलियों को पकड़ना और छोड़ने का शौक रखने वाला का सपना पूरा हो गया है। प्रदेश के वन्य जीव प्रमुख ने इसके लिए आदेश कर दिये है। लेकिन इस शौक को पूरा करने के लिए आपको मामूली सी रकम 100 रूपये प्रति रॉड का भुगतान करना पड़ेगा।
राज्य में संरक्षित क्षेत्रों के बाहर रिजर्व फॉरेस्ट (आरक्षित वन क्षेत्र) के अंतर्गत आने वाली नदियों व जलाशयों में एंगलिंग (मछली पकड़ना और छोड़ना) की अनुमति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही आठ नदियों और एक जलाशय के लिए शुल्क की दरें भी तय कर दी गई हैं। एंगलिंग की सशर्त अनुमति संबंधित क्षेत्रों के प्रभागीय वनाधिकारी जारी करेंगे। इस पहल से जहां पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। संरक्षित क्षेत्रों (नेशनल पार्क, सेंचुरी व कंजर्वेशन रिजर्व) के बाहर रिजर्व फॉरेस्ट में स्थित जलाशयों और नदियों में एंगलिंग के दरवाजे खोलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। गत वर्ष 31 अगस्त को हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिजर्व फॉरेस्ट में एंगलिंग की अनुमति देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब एंगलिंग की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एंगलिंग के लिए 15 सितंबर से 31 मई तक की अवधि रखी गई है।