जनपद में जल संयोजन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

Spread the love

निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को माहवार पेयजल के कार्यों को पूर्ण होने के प्लान बनाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं वह कार्य तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पेयजल को समय-समय पर खंडवार समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम पौड़ी, कोटद्वा, श्रीनगर एवं जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार से पूर्व में जल जीवन की समीक्षा बैठक में जल संयोजन को दिये गये लक्ष्य की जानकारी ली। जिसमें मार्च 2023 तक जनपद में जल संयोजन (एफएचटीसी) के कुल 18644 को लक्ष्य मिले, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा लक्ष्य से अधिक 18734 (शत प्रतिशत) जल संयोजन के कार्य को पूर्ण किया गया। जनपद में पेयजल संयोजन की कुल 2764 योजनाएं है, जिनमें से 2714 में कार्य वर्तमान में गतिमान हैं तथा शेष 50 में शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जल संयोजन में विद्यालयों के 52 लक्ष्य मिले, जिसमें से 16 पूर्ण हो चुके हैं तथा आंगनबाड़ी के 86 में से 29 कार्य पूर्ण हुए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्योें को समय पर पूर्ण करें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एसके रॉय, कोटद्वार संतोष उपाध्याय, पेयजल निगम से वीरेंद्र भट्ट, आशीष मिश्रा, अजय बेलवाल, दिशा नौटियाल सहित कनू प्रिया, एसएस भट्ट, प्रियान कुकरेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *