विद्या मंदिर में हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर मे 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया गया।
विद्यालय में टीकाकरण के नोडल अधिकारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 227 छात्र तथा अन्य विद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने टीकाकरण से पूर्व छात्र-छात्राओं को टीकाकरण की नियमित जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं उचित दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया। कोरोना वैक्सीनेशन कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम में विभाग के सुपरवाइजर सुयश नैथानी, आशा, जयंती बोरा, डॉ. शुभांगी, हिमांशु जुयाल, अनिल कोटनाला, राकेश चमोली, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार, धीरज सिंह, संगीता रावत, सरोज नेगी आदि मौजूद रहे।