100 युवा स्यंम सेवक आरएसएस की प्राथमिक शिक्षा वर्ग में ले रहे हैं प्रशिक्षण
चमोली। गैरसैंण। जनपद के विभिन्न स्थानों से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज गैरसैंण में 100 युवा स्वयं सेवक आरएसएस की प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह तक चलेगा। एक जनवरी से यह प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान आएसएस के कई विद्वान प्रचारकों द्वारा उन्हें ज्ञान दिया जायेगा। आरएसएस के जिला कर्णप्रयाग प्रचारक जगदीप ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष के अंतराल बाद यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। बताया कि ठंड के बावजूद स्वयं सेवकों में उत्साह बना हुआ है। प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण सुबह साठे चार बजे से रात दस बजे तक आयोजित होता है। आपसी सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है। बताया कि गढ़वाल संभाग के कई जिलों में प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाया गया है।