चम्पावत। अटल उत्ष्ट स्कूल के 1008 विद्यार्थी सीबीएसई परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इंटर में 384 और हाईस्कूल में 342 छात्र-छात्राएं पंजीत हैं। दो स्कूलों में हाईस्कूल व इंटर में सिर्फ छात्राएं पंजीत हैं। जिले में कुल आठ अटल उत्ष्ट स्कूल हैं। चम्पावत जिले के अटल उत्ष्ट स्कूल में पंजीत 1008 छात्र-छात्राएं सीबीएसई परीक्षा देंगे। जिले के चारों ब्लकों में दो-दो स्कूलों को अटल उत्ष्ट की श्रेणी में रखा गया है। चम्पावत ब्लक के जीआईसी चम्पावत में हाईस्कूल के 34 छात्र पंजीत हैं। जबकि यहां एक भी बालिका पंजीत नहीं है। इंटर में पंजीत 108 बालक व 11 बालिकाएं परीक्षा देंगी। जीजीआईसी टनकपुर में 108 बालिकाएं परीक्षा देंगी। यहां एक भी छात्र पंजीत नहीं है। इंटरमीडिएट में 118 बालिकाएं पंजीत हैं। यहां भी बालिकाओं की संख्या शून्य है। लोहाघाट जीआईसी में हाईस्कूल में 53 छात्राएं पंजीत हैं। यहां कोई बालक पंजीत नहीं है। इंटर में 90 छात्राएं पंजीत हैं। लेकिन यहां कोई छात्र पंजीत नहीं है। जीआईसी पुलहिंडोला में हाईस्कूल में 19 बालक व 13 बालिका और इंटर में 20 बालक व 36 बालिकाएं पंजीत हैं। बाराकोट ब्लक के जीआईसी चौमेल में हाईस्कूल में 32 छात्र, 27छात्राएं, इंटर में 24 छात्र और 28 छात्राएं परीक्षा देंगी। जीआईसी बाराकोट में हाईस्कूल में नौ छात्र, पांच छात्राएं, इंटर में 29 छात्र व 21 छात्राएं पंजीत हैं। पाटी ब्लक के जीआईसी चौड़ा मेहता में हाईस्कूल में 22 छात्र, 18 छात्राएं, इंटर में 40 छात्र व 48 छात्राएं पंजीत हैं। जीआईसी पाटी में हाईस्कूल में 22 छात्र व 18 छात्राएं और इंटर में 40 छात्र व 48 छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देंगे।
कोट
चम्पावत जिले में आठ अटल उत्ष्ट बनाए गए हैं। इन स्कूलों में कुल 1008 छात्र-छात्राएं पंजीत हैं। इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ, चम्पावत(आरएनएस)।