1009 बच्चों ने दी बेस लाइन सर्वे दक्षता आंकलन परीक्षा
चम्पावत। जिले में प्राथमिक स्तर पर तृतीय चरण की दक्षता आंकलन परीक्षा संपन्न हुई। जिले में कुल 1059 पंजीत छात्र-छात्राओं में 1009 बच्चों ने परीक्षा दी। डीएम चम्पावत के दिशा निर्देशन पर कक्षा एक और तीन में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को जांचने के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएम, सीईओ और डायट स्तर पर मानिटरिंग की गई। कार्यक्रम के जिला प्रभारी कमल गहतोड़ी ने बताया कि तृतीय चरण की परीक्षा में हिन्दी, गणित, अंग्रेजी आदि विषयों को रखा गया था। जिसमें परीक्षा के दिन सीईओ आरसी पुरोहित ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। दक्षता आकलन परीक्षा का मूल्यांकन डायट स्तर पर होगा। तीनों चरणों में बच्चों के उपलब्धि स्तर का आंकलन हो सकेगा। परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए जिले से 80 आब्जर्वर नियुक्त किए गए। जिन्हें पूर्व में दक्षता आकलन संबंधी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 18 मार्च तक डायट में प्रस्तावित है।