प्रात: 11:00 बजे प्रसारित होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण

Spread the love

देहरादून। माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण कल 30 अप्रैल 2023 को प्रात: 11रू00 बजे प्रसारित होगा। उक्त क्रम में जिलाधिकारी सोनिका ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्धसरकारी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा आमजन को सुनाये जाने हेतु विद्यालय स्तर ग्राम सभा, डिग्री कलेज, पलिटेक्निक, आई0टी0आई0 एवं अन्य संबंधित अधिष्ठानों में आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मन की बात कार्यक्रम के सुगम प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा प्रधानाचार्यो, प्रधान ग्राम पंचायत, अंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित करने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *