102 लोगों ने उठाया नेत्र शिविर का लाभ
रोटरी क्लब की ओर से आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब के तत्वाधान और हिमालयन अस्पताल,जौलीग्रान्ट के सहयोग से नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 102 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 3 मरीज नेत्र आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजे गये।
रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित शिविर का शुभारम्भ हिमालयन अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सी पी नैथानी ने किया। इस दौरान अधिकतर लोगों की आंख की रोशनी कम पायी गयी इसका कारण अत्यधिक मोबाइल व कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग करना बताया गया । शिविर में कुल 102 मरीजो का नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ डा. श्रेया व डा. आशीष कुमार द्वारा किया गया, साथ ही दवाई व चश्मे भी वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, वाई पी गिलरा,अनीत चावला, गोपाल बंसल ,अवधेश अग्रवाल, विपिन बख्शी, अमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , मयंक प्रकाश कोठारी और कुलदीप अग्रवाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।