18+आयु वर्ग में अब तक 10269 का हुआ वैक्सीनेशन
चमोली। जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में अब तक 10269 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शुक्रवार को 443 लोगों का टीकाकरण हुआ। पीजी कालेज कर्णप्रयाग में 93, स0शिशु मन्दिर चमोली में 91, एसजीआरआर घाट में 86, शिशु मन्दिर नारायणबगड़ में 83, रा0प्रा0स्कूल पोखरी में 90 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। शनिवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर, जोशीमठ, गैरसैंण, थराली, देवाल तथा कर्णप्रयाग में 700 वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक है।