पछुवादून में मिले 103 कोरोना संक्रमित मरीज
विकासनगर। पछुवादून में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ। यहां मंगलवार को कुल 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पूर्व सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या 95 थी। हर रोज पचास से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को सावधानी बरतने और जुखाम बुखार होने पर कोरोना जांच कराए जाने की सलाह दी जा रही है।
एक सप्ताह से पछुवादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद सोमवार और मंगलवार को लगातार रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिले। जबकि दूसरी लहर की शुरुआत में एक दिन में मिलने वाले सबसे अधिक मरीजों की संख्या 57 थी। खास बात यह है कि बड़ी संख्या में मिल रहे मरीजों में सब अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, जिसे स्वास्थ्य विभाग कोरोना का कम्यूनिटी संक्रमण बता रहा है। इससे पहले बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने पर किसी एक औद्योगिक इकाई के श्रमिक और शिक्षण संस्थान के छात्र शामिल रहते थे। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 61 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 23 एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर सीएचसी सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि क्षेत्र में कुल 34 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि चकराता क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग गांवों से कुल आठ संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएचसी चकराता के चिकित्सा अधीक्षक डा. केशर चौहान ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। डा. चौहान ने कहा कि अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने से जाहिर है कि अब कम्यूनिटी संक्रमण फैल चुका है। इसके लिए लोगों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। कहा कि अब घरों में भी मॉस्क का उपयोग किया जाना जरूरी है। विकासनगर की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि मंगलवार को पछुवादून में अब तक के सबसे अधिक कोरोना केस आए हैं।