103 वर्षीय शंकरी देवी को किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से काशीरामपुर निवासी 103 वर्षीय शंकरी देवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने नौ दिसंबर को संगठन का वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया।
गुरूवार को सदस्यों ने काशीरामपुर स्थित शंकरी देवी के आवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन पिछले कई वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों के हितों को लेकर कार्य कर रहा है। शंकरी देवी लगातार समाज सेवा से जुड़ी हुई है। गौ सेवा के क्षेत्र में भी किया जा रहा उनका कार्य सराहनीय है। संगठन के अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ध्यानी ने कहा कि नौ दिसंबर को संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएग। इससे पूर्व 25 नवंबर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैरम, शतरंज जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में संगठन के ही सदस्य प्रतिभाग कर सकेगें। प्रतियोगिता के लिए सौ रूपये प्रवेश श्ुाल्क देना होगा। कार्यक्रम का संचालन रिपुदमन सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर एस पी थपलियाल, महावीर सिंह नेगी, प्रवेश चंद्र नवानी, महेंद्र अग्रवाल, जेपी ध्यानी, दिनेश चंद्र ध्यानी, विजय माहेश्वरी, विजय लखेड़ा, प्रदीप असवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया, केशर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद कण्डवाल, रामकुमार अग्रवाल उपस्थित थे।